मुरादाबाद, जुलाई 14 -- किशोरी को वहला फुसलाकर भागा ले जाने एवं छेड़छाड़ करने के संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर कार्रवाई की है। नगर पंचायत भोजपुर के एक मोहल्ला निवासी ने बेटी को वहला फुसलाकर भागा ले जाने एवं छेड़छाड़ करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था, मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सोमवार को साहिल पुत्र मुनाजिर निवासी धर्मपुर आंगा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...