इटावा औरैया, अप्रैल 27 -- आवासीय विद्यालय के कैम्पस में रहने वाले कर्मचारी की 14 वर्षीय बेटी के साथ कैम्पस के प्लंबर ने अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कर्मचारी ने बताया कि विद्यालय में जरुरी कार्य कर रहा था, किचन का नल खराब हो जाने पर मैंने विद्यालय कैम्पस में ही तैनात प्लम्बर/इलेक्ट्रिशियन को सूचना देकर नल ठीक करने को कहा, घर में उस समय मेरी चौदह वर्षीय बेटी मौजूद थी। दोपहर के समय पलंबर/इलेक्ट्रिशियन ने घर पर पहुंचकर नल ठीक करने की बात कही बेटी को अकेला पाया तो उसने उसके साथ अश्लील करते हुए छेड़छाड़ की. दोपहर बाद घर पर पहुंचा तो बैठी ने रोते हुए सारी घटना की जानकारी दी। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है तथ्यों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी...