सहारनपुर, अगस्त 30 -- थाना जनकपुरी क्षेत्र के देहरादून रोड स्थित एक मोहल्ले में किशोरी से छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया है। पीडि़त पिता ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उनकी नाबालिग बेटी परचून की दुकान पर सामान ले गई थी। मोहल्ले में ही रहने वाले एक युवक ने बेटी के साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील कमेंट्स किए थे। बेटी ने घर आकर पूरे मामले की जानकारी दी थी। इससे पहले भी आरोपी बेटी के साथ छेड़छाड़ कर चुका है। आरोपी पड़ोस में ही रहता है। इस मामले में उच्चाधिकारियों के संज्ञान लेने के बाद आरोपी के खिलाफ थाना जनकपुरी में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना जनकपुरी इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तार...