हरिद्वार, मार्च 19 -- पुलिस को तहरीर देकर सिडकुल की एक कॉलोनी निवासी महिला ने बताया कि 15 मार्च को उसकी नाबालिग बेटी घर के गेट के पास बैठी हुई थी। पति काम पर गए थे। आरोप है कि पड़ोस का सोनू उसकी बेटी के पास आया और उससे अश्लील बातें करने लगा। उसने ये देखकर विरोध किया और बेटी को घर के अंदर ले आई। आरोप है कि सोनू ने अपने भाई राहुल और साथी रवि, नितिन को बुला लिया। चारों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। उसकी बेटी के साथ छेड़खानी करते हुए बुरी तरह पीटा। आरोप है कि सोनू रास्ते में आते जाते लगातार उसकी बेटी को परेशान करता है। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...