सहारनपुर, मई 20 -- सहारनपुर। कोतवाली देहात क्षेत्र में रहने वाली किशोरी से युवक ने छेड़छाड़ कर दी। लड़की के पिता ने विरोध जताया तो आरोपी ने उनकी पिटाई कर दी। शिकायत लेकर पहुंचे परिजनों से मारपीट कर देहात कोतवाली में तोड़फोड़ कर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। देहात कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी के परिजनों के मुताबिक उनके घर कोतवाली मंडी क्षेत्र के एक युवक का आना जाना था। नाबालिग बेटी ने बताया कि युवक उससे छेड़छाड़ करता है। इस पर उन्होंने युवक के घर में आने पर पाबंदी लगा दी। इससे क्षुब्ध युवक ने लड़की के पिता से मारपीट कर दी। जब वह शिकायत लेकर देहात कोतवाली पहुंचे तो युवक वहां भी साथियों को लेकर पहुंच गया और लड़की के परिजनों से मारपीट कर देहात कोतवाली परिसर में रखे गमले आदि भी तोड़ दिए। जम...