रुद्रपुर, मार्च 18 -- रुद्रपुर, संवाददाता। नशे में पिता से मारपीट और किशोरी से छेड़छाड़ के मामले में सोमवार को एक युवक ने पुलिस को तहरीर दी थी। इस पर दो भाइयों उनकी मां समेत छह पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। शहर क्षेत्र निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन से उनके घर के सामने वाले मकान में सनी, उनका भाई मोनू, सुनील और अभी साथियों के साथ दिन में शराब पीकर शाम को गली में गाली-गलौज करते रहते हैं। 13 मार्च की रात 8-10 युवक नशे में बिना साइलेंसर की बाइक से गली में चक्कर लगा रहे थे। इस पर वह घर से बाहर गए और विरोध करने लगे। आरोप था कि इस पर उन्होंने उसे पकड़ लिया और मारपीट करने लगे। यह देख उनकी 13 वर्षीय बेटी बीच-बचाव के लिए चीखने लगी। आरोप लगाया कि युवकों ने उनकी बेटी से छेड़छाड़ की। विरोध पर उनके सिर में पत्थर मार दिया। शोर सुनकर पड़ोसी...