शामली, मई 15 -- कस्बे में किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में ग्रामीणों ने दो किशोरों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि किशोरी के परिजनों से तहरीर नहीं दी है। किशोरों को सुपुर्दगी में दिया गया है। चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव में मंगलवार की देर रात्रि दो किशोरों ने किशोरी को अकेला पाकर छेड़छाड़ की घटना कर दी।किशोरी ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने आरोपियों को पकड़ लिया और पुलिस को मौके पर बुलाकर उन्हें सौंप दिया।जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों परिजनों के संग चौकी पर पहुंचे और हंगामा करने लगे। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने चौकी प्रभारी के चौकी पर नहीं होने का हवाला देकर ग्रामीणों को टरका दिया। जिसके बाद चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे तो परिजन भी ग्रामीणों के संग वापस आ गए। परिजनों ने पूरी घटना पुलिस अधिकारी को बताई लेक...