फिरोजाबाद, अप्रैल 21 -- शिकोहाबाद में पशुओं को चारा डालने गई किशोरी से मनचले ने छेड़छाड़ कर दी। किशोरी ने जब विरोध किया तो घबराहट में मनचले ने ब्लेड से अपना ही गला काट लिया। उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय में परिजनों ने भर्ती कराया है। किशोरी की मां की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर के एक मोहल्ले की 16 वर्षीय किशोरी अपने घर के बाहर बंधे पशुओं को चारा डालने के लिए गई थी। तभी मोहल्ले के शिवम ने उसको दबोच कर छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब किशोरी ने विरोध किया तो मनचला घबरा गया। किशोरी की चीख पुकार करने पर आसपास के लोग आने लगे। आरोप है कि खुद के बचाव में मनचले ने पास में पड़े ब्लेड से अपने गले को काट लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...