शाहजहांपुर, दिसम्बर 12 -- खुटार, संवाददाता। खुटार क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार दोपहर किशोरी से छेड़छाड़ का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया। चीखने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पीड़िता की मां ने विरोध किया तो आरोपी पक्ष ने उन्हें भी धमकाया। गांव की महिला ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री घर में अकेली थी। इसी दौरान छापाबोझी गांव निवासी ज्ञानू घर में घुस आया और किशोरी को पकड़कर खींचने लगा। विरोध पर वह गाली गलौज करते हुए धमकी देकर फरार हो गया। कुछ देर बाद किशोरी ने घटना मां को बताई। पीड़िता जब ज्ञानू के घर शिकायत करने पहुंची तो आरोपी और उसके परिजनों ने उन्हें भी धमकाकर भगा दिया। पुलिस ने ज्ञानू व परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...