गंगापार, दिसम्बर 29 -- स्कूल से आते जाते किशोरी से अश्लील हरकत और छेड़खानी करने तथा जबरन शादी का दबाव बनाने के लिए घर के अंदर घसीट ले जाने तथा किशोरी के इंकार करने पर जान से मारने की धमकी के आरोप में पीड़िता के पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के दिघिया चौकी क्षेत्र के एक गाँव निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी कि हाईस्कूल में पढ़ने वाली उसकी नाबालिग बेटी को सरांय कला गाँव निवासी नारायण पटेल अक्सर छेड़खानी करके परेशान करता है। 20 दिसम्बर को बाजार से लौटते वक्त नारायण पटेल उसकी बेटी को जबरन एक घर में घसीट ले गया और शादी करने के लिए दबाव बनाने लगा। जब किशोरी ने इंकार किया, तो आरोपी ने किशोरी को गाली और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के तहरीर पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर ...