बक्सर, जुलाई 7 -- पेज तीन के लिए ----- बक्सर। नगर के रामरेखा घाट के पास एक किशोरी से छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना शनिवार दोपहर की है। मामले को लेकर पीड़िता के पिता ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत कर एक महिला सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार किशोरी के पिता रामरेखा घाट के पास प्रसाद बेचने का ठेला लगाते हैं। आरोप है कि घटना के दिन मोहित कुमार गुप्ता, बासु कुमार गुप्ता व अनुराग कुमार गुप्ता वहां आए और 14 वर्षीय उसकी बेटी के साथ छेड़खानी करने लगे। इस दौरान नामजदों ने किशोरी का चश्मा, सोने का लॉकेट व मोबाइल भी छीन लिया। ऐसा करने से जब उसने मना किया तो सभी मिलकर उसे पीटने लगे। बेटी के रोने की आवाज सुन जब उसकी मां वहां पहुंची तो आरोपी पिंकी देवी व राजेश कुमार गुप्ता के साथ मिलकर उसे भ...