दुमका, अक्टूबर 27 -- हंसडीहा प्रतिनिधि। हंसडीहा थाना क्षेत्र में बीते 23 अक्टूबर को किशोरी के साथ छेड़खानी मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। बता दें कि हंसडीहा थाना क्षेत्र निवासी एक किशोरी ने इसी थाना क्षेत्र के कमारचक गांव निवासी धनंजय राय के ऊपर छेड़खानी करने का आरोप लगाया था। किशोरी का आरोप था कि वह नदी से स्नान करके अपने घर वापस जा रही थी। इसी बीच रास्ते में धनंजय राय उसे रोक कर धान के खेत में पटक दिया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। किशोरी जब बचाव के लिए चिल्लाने लगी तो आरोपी युवक द्वारा कपड़े से लड़की को मुंह को ढक दिया जिससे किशोरी कुछ मिनट के लिए बेहोश हो गई। इस क्रम में आरोपी युवक उसके मोबाइल को भी लेकर वहां से फरार हो गया। किशोरी को होश आने के बाद घटना की जानकारी घरवालों को दी। इसके बाद घर व...