लखनऊ, अगस्त 17 -- लखनऊ, संवाददाता। पारा थाना क्षेत्र के एक गांव में पूजा में शामिल होने जा रही किशोरी के साथ युवक ने छेड़खानी की। शिकायत करने पर आरोपी युवक के परिजनों ने पीड़ित पक्ष पर हमला कर चार लोगों को घायल कर दिया। घायलों का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। क्षेत्र एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसकी चौदह वर्षीय बेटी शनिवार की रात एक पूजा कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी। तभी शुभम ने उसे रास्ते में अकेली पाकर छेड़खानी शुरू कर दी। उसने हश्लील हरकत करते हुए किशोरी को अपने साथ ले जाने की कोशिश की, लेकिन विरोध करने पर आरोपी भाग निकला। घटना के बाद किशोरी ने घर पहुंचकर आपबीती बताई। जिसके बाद पीड़िता के परिजन आरोपी के घर शिकायत करने पहुंचे। शिकायत सुनकर आरोपी पक्ष आग बबूला हो गया और लाठी डंडों से पीड़ित परिवार पर हमला कर दिया। हमले में ...