सिद्धार्थ, जनवरी 20 -- सिद्धार्थनगर। उस्का बाजार थाना की पुलिस ने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में दो आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी बाल अपचारी है। केस दर्ज होने के बाद फरार थे। पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। थानाध्यक्ष हरेकृष्ण उपाध्याय ने बताया कि विजेंद्र पुत्र मिठाई निवासी महुलानी थाना उस्का बाजार व एक बाल अपचारी के खिलाफ नाबालिग के साथ दुषकर्म करने के आरोप में धारा 137(2)/87/70(2) बीएनएस व 5/6 पाक्सो एक्ट का केस दर्ज हुआ था। पुलिस दोनों की तलाश में थी। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...