सिद्धार्थ, नवम्बर 6 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। कपिलवस्तु पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म करने के मुख्य आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पूर्व आठ की गिरफ्तारी हो चुकी है। मेन आरोपी फरार चल रहा था। कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी का गांव के ही जुरेद अहमद पुत्र फिरोज अहमद के साथ प्रेम संबंध हो गया था। बाद में यह अवैध संबंध में बदल गया। आरोप है कि आरोपी ने अवैध संबंध बनाते समय अश्लील वीडियो बना लिया था जिसमें बाद में अपने दोस्तों में बांट दिया। अश्लील वीडियो दिखा कर उसके दोस्त भी उससे संबंध बनाने लगे। पीड़िता की बहन को जानकरी हुई तो उसने पुलिस को तहरीर देकर जुरेद सहित नौ के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है उनके खिलाफ धारा 70(1), 70(2), 351...