कुशीनगर, जुलाई 20 -- दाहूगंज,कुशीनगर, हिन्दुस्तान संवाद। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी से गैंगरेप के बाद वीडियो वायरल कर ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता ने परिजनों को रोते हुए आपबीती बतायी तब जाकर पिता ने इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया। गंभीर बात यह है कि पांचों आरोपी भी नाबालिग हैं। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता किशोरी के पिता ने शुक्रवार को पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि सोमवार की रात करीब दस बजे मोबाइल फोन पर चैटिंग के जरिए डूभा लाला टोला निवासी एक किशोर ने मेरी 16 साल की नाबालिग बेटी को घर के पीछे बुलाया। उसके साथ वहां पहले से डूभा लाला टोला निवासी चार और किशोर मौजूद थे। मेरी लड़की वहां पहुंची तो सभी ने उसे पकड़ लिया। अश्लील ह...