प्रयागराज, अक्टूबर 10 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। घूरपुर के एक गांव में किशोरी से हुए गैंगरेप और धर्मांतरण के मामले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लिया है। सीएम ने प्रयागराज के अफसरों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की और निर्देश दिया कि ऐसा जघन्य अपराध करने वाले बख्शे नहीं जाने चाहिए। वहीं जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि सरकारी योजनाओं के सभी दस्तावेज बनवाकर उसे लाभ दिलाया जाए। मुख्यमंत्री गुरुवार रात अफसरों के साथ त्योहारों पर कानून व्यवस्था के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े रहे। इस दौरान घूरपुर गैंगरेप के मामले पर भी चर्चा हुई। प्रयागराज का नंबर आने पर उन्होंने पुलिस आयुक्त को अपराधिकयों के सख्ती से निपटने के लिए कहा। वहीं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से मुख्यमंत्री सेवा योजना से लाभ दिलाने के लिए निर्देश दिए ह...