मैनपुरी, सितम्बर 22 -- दलित किशोरी के साथ गैंगरेप करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को सोनई मंदिर के निकट से पकड़ा। थाने लाया गया और पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपने जुर्म का इकबाल किया। इसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। मां की तहरीर पर इन आरोपियों के खिलाफ 15 सितंबर को गैंगरेप, पॉक्सो एक्ट तथा एससीएसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी मां ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की थी कि उसकी नाबालिग बेटी खेतों पर गई थी। जहां उसके साथ महावीर सिंह पुत्र रामभरोसे, नवीचंद्र पुत्र अमृत सिंह निवासी बिछिया विक्रमपुर ने दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं इन आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 17 सितंबर को वीडियो सोशल मीडिया पर वायर...