बागपत, अगस्त 27 -- दस माह पहले बागपत कोतवाली क्षेत्र के निवाड़ा गांव से किशोरी का अपहरण करने और फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे मुजफ्फरनगर के मंदवाड़ा निवासी आरोपी युवक की संपत्ति कुर्क करने के आदेश जारी हो गए हैं। बागपत कोतवाली पुलिस की अर्जी पर न्यायालय ने कुर्की आदेश जारी कर दिए हैं। निवाड़ा गांव से गत 30 अक्तूबर को 15 वर्षीय किशोरी रहस्यमय ढंग से गायब हो गई थी। उसके पिता ने तभी बागपत कोतवाली पर उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। पुलिस ने कुछ दिनों बाद ही किशोरी को बरामद कर लिया था। पूछताछ में किशोरी ने बताया था कि उसका गांव के ही युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण किया था। इसके बाद उन सभी ने उसके साथ गैंगरेप किया। विरोध करने पर पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपी यु...