वाराणसी, अगस्त 31 -- चौबेपुर संवाद। क्षेत्र के एक गांव की किशोरी से गैंगरेप मामले में फूलपुर पुलिस ने सातवें और आखिरी आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया। उधर, शनिवार को ही किशोरी के 56 वर्षीय बबलू विश्वकर्मा की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि सदमे में उनकी जान चली गई। पुलिस छह आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, अब आखिरी आरोपी को भी जेल भेज दिया गया। मामले में नानक पाल, करन चौहान, रोहित, अंकित, प्रमोद पाल एवं दो नाबालिग आरोपी हैं। बीते दिसंबर में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। जून में गर्भवती हुई तो जानकारी हुई। उसी समय केस दर्ज कर दो की गिरफ्तारी की गई। अन्य की गिरफ्तारी नहीं की गई। इस बीच बीते सोमवार को पीड़िता ने ऑटो में एक बच्ची को जन्म दिया। साथ ही आरोप लगाया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है। इसके बाद पुलिस हरक...