बलिया, जुलाई 11 -- बलिया, संवाददाता। नरही थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करने के आरोपी पीड़िता के गांव के ही निवासी विक्की राय उर्फ सत्येन्द्र राय तथा डिसू राय ने शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश पाक्सो कोर्ट संख्या (8) प्रथमकांत के न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया। न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में लेकर पूछताछ के बाद उन्हें मऊ जेल में भेजने का आदेश दिया। घटना चार जुलाई की है। आरोप है कि जब परिवार के सदस्य धान की रोपनी करने खेत में गए थे तभी आरोपियों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...