संवाददाता, अप्रैल 24 -- यूपी के मेरठ में शर्मनाक घटना सामने आई है। एक गैंगरेप पीड़िता की इज्जत की कीमत साढ़े चार लाख रुपये लगाकर पंचायत ने समझौता करवाया। सरूरपुर क्षेत्र के एक कस्बे में किशोरी ने एक युवक और उसके दोस्त पर गैंगरेप का आरोप लगाया। इसे लेकर कस्बे में बैठी पंचायत में किशोरी की अस्मत की कीमत साढ़े चार लाख रुपये लगाकर दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया। इससे पहले पीड़ित किशोरी ने पुलिस को सूचना दी कि शादी का झांसा देकर चार माह तक युवक दुष्कर्म करता रहा। इसके बाद आरोपी ने किशोरी को अपने दोस्त को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार सरूरपुर क्षेत्र निवासी किशोरी ने पुलिस को बताया कस्बे के एक युवक के साथ उसका प्रेम प्रसंग था। आरोप है प्रेमी शादी का झांसा देकर उसके साथ चार माह से दुष्कर्म कर रहा था। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पांच दिन पहल...