रामपुर, जनवरी 21 -- क्षेत्र के गांव मानपुर उत्तरी में चारा लेकर लौट रही किशोरी के साथ गाली-गलौज करने और विरोध करने पर मां-बेटी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। गांव मानपुर उत्तरी निवासी पीड़िता रेखा ने स्वार कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि सोमवार को उसकी बेटी प्रियांशी जेठ जगतार की बेटी जयशुभ के साथ पास के खेत से जानवरों के लिए चारा काटकर घर लौट रही थी। इसी दौरान जेठ जगतार ने प्रियांशी को गंदी-गंदी गालियां देनी शुरु कर दीं। आरोप है कि जब प्रियांशी और उसकी मां रेखा ने गाली-गलौज का विरोध किया तो जगतार ने दोनों मां-बेटी के साथ लात-घूंसे और लाठी-डंडों से मारपीट की। पीड़िता का कहना है कि आरोपी आए दिन उसे और उसकी बेटी को गाली-गलौज करता है तथा मारपीट कर जान से म...