हरिद्वार, अगस्त 11 -- एक गांव में किशोरी के साथ झोलाछाप की दुकान में अश्लील हरकत के मामले में पुलिस ने एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में नामजद झोलाछाप अब भी फरार है और उसकी तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। घटना रविवार दोपहर की है, जब किशोरी दवाई लेने झोलाछाप की दुकान पर पहुंची थी। आरोप है कि दुकान में पहले से मौजूद गांव का एक युवक उसे अंदर खींच ले गया और झोलाछाप ने दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद युवक ने किशोरी से अश्लील हरकत की और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...