हरदोई, जुलाई 4 -- हरदोई। पचदेवरा थाना क्षेत्र में किशोरी के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है। एसपी नीरज जादौन ने बताया कि दो जुलाई सन् 2025 को पचदेवरा थाना क्षेत्र की एक महिला के द्वारा तहरीर दी गई थी। जिसमें गांव निवासी राहुल वह एक अन्य व्यक्ति के द्वारा किशोरी के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा था। इस मामले में पुलिस जांच कर रही थी। जांच की रिपोर्ट आने के बाद तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई। इसी मामले में पुलिस ने गुरुवार को नामजद आरोपित राहुल को गिरफ्तार कर लिया अन्य आरोपित की तलाश की जा रही है। इसे पकड़ने में पचदेवरा थाना में तैनात उपनिरीक्षक अविनाश पाठक सिपाही सचिन शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...