अमरोहा, अप्रैल 25 -- अमरोहा, संवाददाता। सहारनपुर से विक्षिप्त किशोरी को बरामद करने के बाद डिडौली पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में बने सेफ हाउस में रखा है। मामले में पुलिस अब उसके पति के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। पिता से तहरीर लेकर गुमशुदगी को मुकदमे में तरमीम कर लिया गया है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान की 13 साल की विक्षिप्त बेटी अप्रैल 2024 में अचानक लापता हो गई थी। दो दिन पूर्व पुलिस को उसके सहारनपुर जिले के तीतरो थाना क्षेत्र के गांव पूजना में होने का सुराग मिला था। आधार कार्ड के पते के मुताबिक घर पहुंचे एटीएम कार्ड से इस बात का पता चला था। इसके बाद सहारनपुर पहुंची डिडौली पुलिस की टीम किशोरी को बरामद कर अपने साथ अमरोहा ले आई थी। छानबीन में पता चला था कि वहां रहने वाले कुंवरपाल सिंह ने किशोरी से शादी कर रख...