बुलंदशहर, अगस्त 21 -- थाने के गांव निवासी व्यक्ति ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि सोमवार शाम उसकी 15 वर्षीय पुत्री गांव निवासी अपनी सहेली के साथ गांव में कपड़े सिलवाने के लिए कहकर निकली। परंतु वापस नहीं लौटी। संभावित स्थानों पर दोनों की खोजबीन की गई। परंतु दोनों का कोई सुराग नहीं लगा। थाना प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। शीघ्र ही किशोरियों को तलाश किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...