उन्नाव, सितम्बर 20 -- बांगरमऊ। कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग गांवों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य और एक किशोरी को जहरीले कीड़े ने डस लिया। हालत बिगड़ने पर स्वास्थ्य केंद्र से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। नगर के मोहल्ला गोंडा टोला निवासी अब्दुल हमीद 50 वर्ष पुत्र अब्दुल मजीद शनिवार की सुबह क्षेत्र के ग्राम मदार नगर स्थित अपना बाग देखने गए थे। तभी अचानक किसी जहरीले कीड़े ने उन्हें काट लिया। जिससे उनकी हालत बिगड़ने लगी। परिजन उसे स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाज़ुक देखकर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दूबरि पुरवा निवासी महासिंह की बेटी प्रियंका 17 वर्ष बीते शुक्रवार को देर शाम अपने घर में घरेलू काम कर रही थी। तभी अचानक उसे किसी जहरीले कीट ने काट लिया।

हिंदी हिन्दु...