चंदौली, मई 24 -- नौगढ़,हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर चार आरोपी तीन लाख का जेवर और 02 लाख नगद सहित किशोरी को भगा कर ले गये। परिजन काफी खोजबीन के बाद बीते गुरुवार की शाम थाने में एक ही परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ तहरीर दिये। पुलिस मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश में छापेमारी करने में जुटी है। क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी को गांव के ही एक युवक पिं्रस बीते 18 मई को भगा ले गया। इस दौरान किशोरी अपने बुआ की शादी के लिए घर में रखा तीन लाख का जेवर अैर दो लाख नगद लेकर युवक के साथ चली गई। इसकी जानकारी होने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजन आरोपी की काफी खोजबीन किये, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर बीते गुरुवार की शाम आरोपी युवक, इसके पिता राजू, माता दीपा और दादा रामविलास के खिलाफ त...