औरंगाबाद, दिसम्बर 20 -- बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ कार्यक्रम के अंतर्गत महिला बाल विकास निगम, औरंगाबाद के तत्वावधान में दाउदनगर प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में किशोरी समूह की 50 किशोरियों के बीच बैग का वितरण किया गया। जिला परियोजना प्रबंधक विनय प्रकाश और जिला मिशन समन्वयक मिथिलेश कुमार ने विभिन्न पंचायतों से पहुंची किशोरियों को बैग प्रदान किए। कार्यक्रम में विकास मित्रों द्वारा महादलित टोलों से गठित किशोरी समूह की बेटियां उपस्थित रहीं। सभी किशोरियां अलग-अलग पंचायतों से पहुंची थीं और उन्हें इस योजना के तहत लाभ दिया गया। कार्यक्रम के दौरान जागरूकता अभियान भी चलाया गया। बाल विवाह मुक्त अभियान की जानकारी देते हुए बताया गया कि समाज में इस कुप्रथा को समाप्त करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। किशोरियों को शिक्षा, आत्मनिर्भरता और अपने अधिकारों क...