अमरोहा, जून 13 -- गाजीपुर के ट्रक चालक से स्नेपचैट पर हुए इश्क में किशोरी घर से चली गई। गाजियाबाद में ऑटो चालक व उसके दोस्त ने किशोरी को झांसे में लेकर दो दिन तक साथ रखकर दुष्कर्म किया। बाद में पुलिस ने पीड़िता को गाजीपुर से बरामद किया तो घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान की नाबालिग बेटी की बातचीत सोशल मीडिया प्लेटफार्म स्नेपचैट पर गाजीपुर निवासी शादीशुदा ट्रक चालक राज यादव से हुई थी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग के बाद बीती 12 मई को किशोरी अपने प्रेमी से मिलने के लिए घर से निकल गई थी। मामले में परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इस बीच किशोरी अमरोहा से गाजियाबाद पहुंच गई। किशोरी वहां बस अड्डे से रेलवे स्टेशन जाने के लिए ऑटो में सवार हुई तो आरोप है कि कासगंज के गांव ता...