लखनऊ, अक्टूबर 13 -- महिगवां क्षेत्र के एक युवक, उसके भाई और नाबालिग बहन को मेला देखने के बहाने बुलाकर दबंग ने शुक्रवार को अगवा कर लिया। बहन की मंदिर में जबरन शादी करा दी। युवक का आरोप है कि दबंग सीतापुर के कमलापुर का रहने वाला है। शनिवार रात युवक को लाठियों से पीटा और उसका मोबाइल तोड़कर जख्मी हालत में गांव के बाहर छोड़ गया। बहन व भाई का अभी तक पता नहीं चला है। एडीसीपी उत्तरी का कहना है कि यह मामला संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा कोई मामला है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...