लखनऊ, सितम्बर 21 -- आशियाना इलाके में किशोरी से छेड़खानी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि चार दिन पूर्व एक किशोरी के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया था। उसने पीड़िता के चाचा की तहरीर पर केस दर्ज किया गया था। इसी सिलसिले में शनिवार को क्षेत्र के ही ऊसरी चौराहा पेट्रोल पंप के पास से आरोपी सतीश कुमार उर्फ तोता को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...