हाथरस, नवम्बर 12 -- हाथरस। शहर के दो अलग-अलग इलाकों की एक किशोरी व एक युवती गायब हो गई है। परिजनों के उनके साथ अनहोनी की चिंता सता रही है। दोनों ही मामलों में मुकदमा दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। कोतवाली सदर इलाके के आगरा रोड स्थित एक गांव निवासी किशोरी घर से दवा लेने के लिए गई थी। लेकिन वहीं वापस नहीं लौटी। आरोप है कि उसे हसायन क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक बहला फुसलाकर ले गया है। वहीं शहर के एक मोहल्ला निवासी युवती को पड़ौस में रहने वाला युवक बहला कर अपने साथ ले गया है। दोनों ही मामलों में मुकदमा दर्ज कर पुलिस युवती व किशोरी और उनको ले जाने वालों की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...