संभल, मई 30 -- बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने गुन्नौर क्षेत्र में संगठन को और अधिक सक्रिय व सशक्त करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण संगठनात्मक नियुक्तियाँ की हैं। पार्टी जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह एडवोकेट ने वरिष्ठ बसपा कार्यकर्ता किशोरी लाल को गुन्नौर विधानसभा अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है। किशोरी मूल रूप से सिरोरा काजी गांव के निवासी हैं और वे लंबे समय से बसपा की विचारधारा और संगठनात्मक गतिविधियों से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। उनकी कार्यनिष्ठा, संगठन के प्रति समर्पण और जमीनी पकड़ को देखते हुए पार्टी ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। धर्मपाल गौतम को गुन्नौर विधानसभा उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। दिलीप कुमार और रफेदीन को विधानसभा प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि इन नियुक्तियों का उद्देश्य स्थ...