अयोध्या, अगस्त 12 -- अयोध्या,संवाददाता। थाना इनायतनगर क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है। किशोरी रविवार की सुबह लगभग पौने छह बजे घर से शौच के लिए निकली थी, जिसके बाद से वह वापस नहीं लौटी। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। किशोरी के पिता ने अज्ञात पता के अंशु नामक युवक पर बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया गया है। थाना प्रभारी रतन कुमार शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम गठित कर दबिश दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...