चम्पावत, जुलाई 12 -- टनकपुर। सैलानीगोठ निवासी एक किशोरी बिना बताए कहीं चली गई है। चंदपुरा बीसलपुर, जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल सैलानीगोठ निवासी अमर सिंह ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री गत दिवस घर से इंटर कॉलेज सैलानीगोठ के लिए गई थीं। जो घर नहीं लौटी, काफी ढूंढ खोज करने के बाद अभी तक उसका कोई पता नहीं चल सका है। कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 140 (3) के तहत अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर पुलिस किशोरी की ढूंढ खोज में जुट गई है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...