संभल, फरवरी 25 -- सौंधन। कैलादेवी थाना क्षेत्र के कैलमुंडी गांव में किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने तहरीर देकर बताया कि बेटी 20 फरवरी को बिना किसी सूचना के घर से निकल गई और तब से लापता है। परिवारजन लगातार उसे ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला। बेटी की किसी अनजान नंबर से बातचीत की जानकारी मिली है। जब उस नंबर पर कॉल किया गया, तो सामने वाले ने सही जानकारी देने से इनकार कर दिया। पिता की शिकायत पर कैलादेवी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस संदिग्ध मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल और लोकेशन ट्रेस कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही किशोरी का पता लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...