अलीगढ़, जनवरी 24 -- n परिजनों अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा n हजारा नहर में डूबने की सूचना पर की जा रही तलाश दादों, संवाददाता। थाना पाली मुकीमपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी बीते 21 जनवरी शाम के समय से मां के डांटने पर अपने घर से लापता हो गई है वहीं परिजनों ने अपनी बेटी का अपहरण करने के सम्बंध मे अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं कुछ लोगों के कहने पर हजारा नहर में डूबने की भी आशंका जताई है किशोरी के पिता की ओर से थाना पालीमुकीमपुर में कई अज्ञात मोबाइल नंबरों को ट्रेस कर जांच की जा रही है वहीं थाना दादाें क्षेत्र की हजारा नहर सांकरा निवासी निजी गोताखोरों और पीएसी व एसटीआरएफ टीम के द्वारा हजारा नहर में भी तलाशा किया जा रहा है। क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता की ओर से अपहरण का मुकदमा थाने में दर्ज...