लखनऊ, अगस्त 5 -- लखनऊ। आशियाना थाना क्षेत्र की एक किशोरी रविवार को संदिग्ध हालात में लापता हो गई। उसके भाई ने पड़ोसी युवक पर अगवा कर ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। युवक का कहना है कि उसकी 14 वर्षीय बहन रविवार को बिना बताए घर में कहीं चली गई। काफी तलाश की गई, लेकिन पता नहीं चला। बाद में जानकारी हुई कि पड़ोस का रहने वाला युवक आदर्श भी गायब है। किशोरी के भाई ने आदर्श पर ही बहन को बहला फुसला कर अगवा कर ले जाने की शंका जाहिर की है। इसी सिलसिले में उसने केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लापता किशोरी व युवक का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...