मुरादाबाद, मई 13 -- कटघर थाना क्षेत्र निवासी किशोरी घर से बिना बताए लापता हो गई। दादा ने गोट गांव निवासी युवक पर बहलाफुसला कर अगवा करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। थाना कटघर के पीतलबस्ती चौकी क्षेत्र निवासी वृद्ध ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी 16 वर्षीय पोती 12वीं कक्षा की छात्रा है। किशोरी सोमवार सुबह करीब पांच बजे घर से बिना बताए निकल गई। वृद्ध के अनुसार जानकारी करने पर पता चला कि कटघर के गोट गांव निवासी हेमंत चौहान उर्फ मिक्की नाम का युवक किशोरी को बहलाफुसला कर अगवा करके ले गया है। उसका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है। एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी हेमंत चौहान उर्फ मिक्की के खिलाफ बहलाफुसला कर अगवा करने का केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...