औरैया, नवम्बर 6 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हजरतपुर काजीपुर में एक किशोरी के रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो जाने से परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर बेटी की तलाश की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम हजरतपुर काजीपुर निवासी मनोज कुमार राजपूत पुत्र बडेलाल राजपूत ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उनकी 17 वर्षीय पुत्री जूली 4 नवंबर की शाम करीब पांच बजे बकरी चराने के लिए खेत की ओर गई थी। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने आसपास और खेतों में उसकी तलाश की, लेकिन किशोरी का कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने रातभर खोजबीन की, पर सफलता नहीं मिली। अगले दिन सुबह मनोज कुमार ने अजीतमल कोतवाली पहुंचकर घटना की जानकारी दी और बेटी की सकुशल बरामदगी की मांग की। कोतवाली प्रभारी ललितेश त्रिपाठी ने बत...