गौरीगंज, जुलाई 28 -- भादर। संवाददाता एक महीना पहले नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले गये आरोपी ने उस पर जबरन धर्म परिवर्तन और निकाह का दबाव बनाया। साथ ही जोर जबरदस्ती भी की। किसी तरह आरोपी के चंगुल से निकलकर घर पहुंची पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद पीड़िता के भाई ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। केस दर्जकर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की है। पीपरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग बहन को गांव के ही हैदर अली पुत्र नियामत अली ने बहला फुसलाकर लव जिहाद में फंसाया। उसे घर से हैदराबाद ले जाकर अपने कमरे पर रखा। कुछ दिनों बाद हैदर अली ने नाबालिग के साथ मारपीट कर धर्मपरिवर्तन कर निकाह कराने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। आरोपी ने नाबालिग के साथ जोर जबरजस्ती भी किया। बीते 1...