वाराणसी, अगस्त 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सिगरा पुलिस ने किशोरी पर एसिड फेंकने के आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के समीप बीते तीन अगस्त को किशोरी पर एसिड फेंक था। किशोरी का मंडलीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। शनिवार को एडीसीपी काशी सरवणन टी. ने अस्पताल पहुंच पीड़िता का हाल जाना। किशोरी और आरोपी दोनों अयोध्या के इनायतनगर थाना क्षेत्र के एक ही गांव के रहनेवाले हैं। दोनों को बीच पहले नजदीकी थी। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि कुछ दिनों पूर्व किशोरी ने उससे रिश्ता तोड़ लिया। दूसरे युवक से बातचीत करने लगी। इससे वह नाराज था। इधर बीच किशोरी सिगरा स्थित एक होटल में काम करने लगी थी। नगर निगम के पीछे स्थित एक कॉलोनी में रहती है। युवती बीते तीन अगस्त की देर शाम होटल से निकलकर अपने कमरे पर जा रही थी, तभी...