बांदा, जुलाई 3 -- बांदा। संवाददाता 17 साल की किशोरी का शव पड़ोस में रहनेवाले उसके प्रेमी के घर में फांसी से लटका मिला। इससे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस और फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा गया। बुधवार शाम पुलिस ने मुक्तिधाम में अपनी निगरानी में शव का पोस्टमार्टम कराया। गिरवां थानाक्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी और उसके घर के बगल रहने वाले युवक के बीच करीब सालभर से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। रविवार रात किशोरी परिवार के साथ खाना खाने के बाद अपने घर में सोई थी। सुबह उसका शव पड़ोस में रहने वाले प्रेमी के घर में फांसी से लटका मिला। इससे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर गिरवां पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच-पड़ताल कराई। पूछताछ के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। दो डॅाक्टरो के पैनल ने वीडियोग्राफी के स...