गंगापार, अक्टूबर 13 -- खीरी थाना क्षेत्र के एक सिपाही द्वारा गांव की ही एक किशोरी से छेड़खानी करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नाबालिग लड़की ने खीरी पुलिस के एक सिपाही पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया गया है। हलांकि, हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में लड़की द्वारा आपबीती बताई गई है। किशोरी ने बताया कि वह पुलिस बूथ पर पानी भरने जाया करती थी तो बूथ पर तैनात सिपाही उसके साथ छेड़खानी करता था और कागज पर लिखकर अपना मोबाइल नंबर देता था। बताया कि रविवार रात लगभग 11 बजे जब वह लघुशंका के लिए उठी और घर के बाहर आई तो उस दौरान उक्त सिपाही नशे की हालत में आकर उसका हाथ पकड़ लिया और जबरन घर से दूर ले जा रहा था। घर पर आये मामा के विरोध करने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की धमकी देते हुए उक्त सिपाही मामा को पुल...