हरिद्वार, मई 10 -- पथरी। धनपुरा में एक किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर फांसी लगा ली। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस के अनुसार ग्राम धनपुरा में शुक्रवार देरशाम एक किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को कमरे के अंदर पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि माता पिता काम पर गए थे। घर पर किशोरी के भाई और नानी मौजूद थे और वह बाहर बैठे हुए थे। किशोरी को पंखे से लटका देख उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। फेरुपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने बताया किशोरी शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...