मिर्जापुर, जनवरी 29 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की बहन की तहरीर पर पुलिस आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई। पीड़िता की बहन ने तहरीर देकर बताया कि छोटी बहन राजपुर गांव के पास जंगल में सोमवार की दोपहर दो बजे बकरी चराने गई थी। उसी दौरान गांव निवासी मुबारक उर्फ मुसीबत अली वहां पहुंच गया। मुबारक छोटी बहन के साथ दुष्कर्म करने लगे। विरोध करने पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। पीड़िता की चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग पहुंच गए। तब तक आरोपी युवक वहां से भाग निकला। पीड़िता ने घर पहुंचकर आपबीती सुनाई। पीड़िता की बहन की तहरीर पर पुलिस ने गांव निवासी मुबारक उर्फ मुसीबत अली के विरुद्ध पाक्सो, एससी, एसटी एक्ट व दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। ...