चित्रकूट, नवम्बर 30 -- चित्रकूट। संवाददाता मऊ कस्बे के टिकरा टोला निवासी 17 वर्षीया बेटी किशोरी ने अज्ञात कारणों के चलते पुल से यमुना में छलांग लगा दी। आसपास मौजूद नाविकों ने देखा तो तुरंत नदी में कूद पड़े और किशोरी को सुरक्षित बचा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे थाने लेकर आई और परिजनों को अवगत कराया। पूछताछ के दौरान किशोरी ने कोई कारण नहीं बताया। पुलिस ने थाने पहुंची मां की सुपुर्दगी में किशोरी को दे दिया। प्रभारी निरीक्षक दुर्गविजय सिंह का कहना है कि किशोरी ने नदी में कूदने का कोई कारण नहीं बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...