बदायूं, सितम्बर 14 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव परौली निवासी किशोरी ने अपनी मां पर जाने मारने की नियत से पेट्रोल छिड़कने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। गांव निवासी 15 वर्षीय शिवानी पुत्री कुंवरपाल ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि कुछ दिन पहले उसके पिता की मौत हो गई। जिसके बाद उसकी मां विमला देवी व परिवार के लोग उसके साथ गलत व्यवहार करने लगे। शुक्रवार की रात उसकी मां ने उसके साथ मारपीट कर उसके ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की। वह किसी तरह बच गई। उसने फोन कर डायल 100 पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसने मामले को शांत किया। शिवानी ने प्रकरण की जांच कर दोषी मां व अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...